पीसीसीएफ पद पर प्रोन्नति देने के मामले में राज्य सरकार से मांगा जवाब
रांचीः झारखंड में पीसीसीएफ के पद पर प्रोन्नति को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ( कैट) की पटना बेंच में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कैट ने झारखंड सरकार से जवाब मांगा है। साथ ही न्यायाधिकरण ने प्रतिवादी दिनेश कुमार वर्मा को भी नोटिस जारी किया है।
इस संबंध में आइएफएस शशिचंद कुलियार ने कैट में याचिका दायर कर पीसीसीएफ के पद पर दिनेश कुमार वर्मा को दी गई प्रोन्नति को चुनौती दी है।
प्रार्थी की ओर से दाखिल याचिका में कहा है कि पीसीसीएफ के पद पर जुलाई में पदोन्नति दी गयी है, लेकिन इस प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया गया। प्रोन्नति दिए जाने के लिए जो मेरिट लिस्ट तैयार की गयी थी उसमें दिनेश कुमार वर्मा का नाम नौवें स्थान पर था। जबकि प्रार्थी का नाम उनसे ऊपर था।
नियमत: उन्हें प्रमोशन मिलना चाहिए। लेकिन सरकार ने उनके नाम पर विचार नहीं कर मेरिट लिस्ट में उनसे नीचे वाले को पदोन्नति देकर पीसीसीएफ बना दिया। उनकी ओर से कैट से सरकार के आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया गया है।
इसे भी पढ़ेंः छठी जेपीएससीः झारखंड हाई कोर्ट का रोक से इनकार, अन्य याचिकाओं के साथ सुनवाई का निर्देश