Mediation Centre: छह साल पुराना पारिवारिक विवाद मध्यस्थता केंद्र में मध्यस्थता से सुलझा
Mediation Centre: सुप्रीम कोर्ट में आयोजित होनेवाली विशेष लोक अदालत को लेकर रांची के मध्यस्थता केंद्र में लंबित मामलों में सुलह-समझौता की कोशिश जारी है। सुप्रीम कोर्ट में विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से तीन अगस्त किया गया है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में रांची सिविल कोर्ट के लंबित मामलों में सुलह-समझौता कराने की कोशिश जारी है। ताकि लगनेवाली विशेष लोक अदालत में मामलों का निष्पादन हो सके।
इसी क्रम में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में लंबित वाद संख्या टीपी(सी) 246/2024 में प्रथम पक्ष अमरिता मेहता एवं द्वितीय पक्ष अतुल शंकर के बीच में अधिवक्ता मध्यस्थ नीलम शेखर एवं अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, जयप्रकाश के योगदान से दोनों पक्षों के बीच में सुलह हो गया। पारिवारिक वाद को लेकर दोनों के बीच 2018 से मुकदमा चल रहा था। सूचिका का विवाह होने के बाद काफी मतभेद होने की वजह से पिछले छह साल से विवाद चल रहा था। आपसी सहमति से इस विवाद को सुलझा लिया गया। झालसा के दिशा निर्देश पर डालसा की ओर से लगातार प्रयास जारी है। सुलह होने पर डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने दोनों पक्षों के साथ उनके अधिवक्ता को बधाई दी है।