झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने शुक्रवार को झारखंड राज्य बार काउंसिल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ अहम बैठक की। यह बैठक झारखंड हाईकोर्ट के सम्मेलन कक्ष में हुई और वहां राज्य के अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत हुए। बैठक में बार कांउसिंल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्ण ने काउंसिल की तरफ से अनेक मांग पत्र सौंपा। जिसमें राज्य के अधिवक्ताओं की अनेक समस्याओं एवं काउंसिल की गतिविधियों एवं उसकी समस्याओं का विवरण देते हुए उसका समाधान का अनुरोध किया। जिस पर एक्टिंग चीफ जस्टिस ने समस्याओं का त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया।
संजय कुमार विद्रोही ने एक्टिंग चीफ जस्टिस एसएन प्रसाद के समक्ष रखा सिविल कोर्ट और अधिवक्ताओं की समस्याएं
झारखंड राज्य बार काउंसिल के सदस्य सह जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद के समक्ष रांची जिला सिविल कोर्ट एवं जिला अधिवक्ता संघ की समस्याओं को विस्तार से रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बार भवन के बगल में शिक्षा विभाग की जमीन, बार भवन से सिविल कोर्ट के पहले तल्ले को जोड़ने की जरूरत, फास्ट ट्रैक कोर्ट, सिविल कोर्ट, सीबीआई कोर्ट में लिफ्ट की सुविधा एवं 40 कोर्ट बिल्डिंग में एस्कालेटर लगाने की मांग की है। मांगों पर एक्टिंग चीफ जस्टिस ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। संजय विद्रोही के मांगों पर अमल किया जाएगा तो राजधानी के सिविल कोर्ट एवं बार भवन में बहुत बड़ा सुधार होगा। यहां हजारों की संख्या में रोज मुवक्किल आते हैं। इसमें से 20 फीसदी लोग उम्रदराज होते है। 40 कोर्ट बिल्डिंग में सही से लिफ्ट काम नहीं करता है। ऐसे में चौथे तल्ले तक चढ़ना उनके लिए बड़ी समस्या है।
चेयरमैन समेत अन्य ने किया स्वागत ः
बैठक में राजेंद्र कृष्ण, वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रशांत कुमार सिंह, काउंसिल के सदस्य स्पीकर महेश तिवारी, गोपेश्वर प्रसाद झा, अमर कुमार सिंह, संजय कुमार विद्रेही, कुंदन प्रकाशन, बालेश्वर प्रसाद सिंह, हेमंत कुमार शिकरवार, मृत्यंजय कुमार श्रीवास्तव, एके चतुर्वेदी, परमेश्वर मंडल, अनिल कुमार महतो, रिंकू भगत, राम सुभग सिंह, मनोज कुमार, एके रशीदी सहित अन्य सदस्यों ने एक्टिंग चीफ जस्टिस का स्वागत किये।
बार कौसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो ने चाईबासा जिला बार एवं चक्रधरपुर बार एसोसिएशन की समस्याओं को रखा, इस पर मुख्य न्यायाधीश ने सोमवार से चक्रधरपुर के कम्यूनिटी हाल में अधिवक्ताओं को बैठने की सुविधा देने का निर्देश दिया। कौसिल के सदस्य अमर कुमार सिंह ने देवघर जिला बार एसोसिएशन के समस्याओं से अवगत कराया। झारखंड राज्य बार कौसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद का आभार जताया तथा कौसिल के साथ बैठक के लिए धन्यवाद दिया। जबकि बार कौसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रशांत कुमार सिंह ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश एसएन प्रसाद को झारखंड राज्य बार कौसिल में आने के लिए निमंत्रित किया।