एटीएस डीएसपी और दारोगा को गोली मारने वाले ने कोर्ट में किया सरेंडर
Ranchi: एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार एवं दारोगा सोनू कुमार पर हुई फायरिंग मामले में फरार आरोपी रवि मुंडा ने एटीएस के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सरेंडर किया।
जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया है। रवि मुंडा अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट पहुंचा और सरेंडर किया।
इसे भी पढ़ेंः एनटीपीसी के 3000 हजार करोड़ के मुआवजा घोटाले की जांच करेगी ईडी
इस मामले में अब तक एजाज अंसारी, मिंकू खान, सिद्धार्थ कुमार उर्फ बॉबी, रंजन समेत पांच आरोपियों को एटीएस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पांच हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि बीते 17 जुलाई को एटीएस की टीम जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के शूटर को पकड़ने गयी थी।
इसे भी पढ़ेंः सेना भूमि घोटालाः IAS छवि रंजन को नहीं मिली जमानत, ईडी कोर्ट ने खारिज की याचिका
इस दौरान अपराधियों ने एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और पतरातु थाना के दारोगा सोनू साव को गोली मार दी थी। इस गोलीबारी में नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
दाहू यादव की अग्रिम जमानत पर 14 को सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में आर्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी दाहू यादव उर्फ राजेश यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले से संबंधित अन्य आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका को टैग करते हुए 14 अगस्त की तिथि निर्धारित की है।
इसे भी पढ़ेंः त्रिकुट रोपवे हादसे पर कंपनी ने शो-काज का नहीं दिया अब तक जवाब, हाईकोर्ट से बोली सरकार
उस दिन अन्य आरोपियों के मामले में सुनवाई होनी है। इसलिए इस मामले की भी सुनवाई उसी दिन निर्धारित की गई है।
बता दें कि वर्ष 2022 में दाहू यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया था।
इसे भी पढ़ेंः पूर्व विधायक अमित महतो की जमानत पर केस डायरी तलब
निचली अदालत ने उसकी जमानत अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। जिसके बाद उनकी ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। दाहू यादव अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग का भी आरोपी है।