एनटीपीसी में 3000 करोड़ के मुआवजा घोटाले की जांच करेगी ईडी

Image-google Image

ईडी ने झारखंड हाई कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल कर मामले की जांच की बात कही है।

Image-google Image

ईडी ने कहा है कि मुआवजा घोटाला हुआ है। शेड्यूल अफेंस होने से ईडी जांच को तैयार है।

Image-google Image

हाई कोर्ट ने इस मामले में ईडी, सीबीआई और सरकार से जवाब मांगा था।

Image-google Image

उक्त आदेश के बाद ईडी के सहायक निदेशक की ओर से जवाब दाखिल की गई है। 

Image-google Image

इसको लेकर मंटू सोनी ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। 

Image-google Image

हजारीबाग में एनटीपीसी, सरकारी अधिकारी और जमीन माफिया ने मुआवजा का बंदरबांट किया है।

Image-google Image

सरकारी जमीन, तालाब, शमशान, कब्रगाह की जमीन के नाम पर लिया मुआवजा

Image-google Image

पूर्व आईएएस देबाशीष गुप्ता की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने मामले की जांच की थी।

Image-google Image

लेकिन अभी तक एसआईटी की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया गया है।

Image-google Image

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है।

Image-google Image

पूरी खबर के लिए नीचे क्लिक करें