सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल

Image-google Image

सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए बड़ी राहत भरी खबर है।

Image-google Image

अदालत ने राहुल गांधी की दो साल की सजा को निलंबित कर दिया है।

Image-google Image

इसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो जाएगी। 

Image-google Image

राहुल की सजा पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा अंतिम सुनवाई तक दोषीसिद्धि पर रोक रहेगी।

Image-google Image

मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। 

Image-google Image

सुप्रीम कोर्ट ने अधिकतम सजा दिए जाने पर भी कड़ी टिप्पणी की है।

Image-google Image

कहा है कि निचली अदालत को अधिकतम सजा देने के कारणों का जिक्र करना चाहिए था।

Image-google Image

वायनाड में उपचुनाव नहीं होने से राहुल गांधी फिर से संसद लौट सकते हैं।

Image-google Image

अगर वायनाड में उपचुनाव हो गया होता तो राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं हो पाती।

Image-google Image

जानकारों का कहना है कि अब राहुल की सांसदी बहाल करने के लिए अधिसूचना औपचारिकता है। 

Image-google Image

क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से राहुल की अयोग्यता समाप्त हो गई है। 

Image-google Image

पूरी खबर के लिए नीच क्लिक करें