high court newsJharkhand

मंत्री की एस्कॉर्ट वाहन से हाई कोर्ट की दो महिला अधिवक्ता घायल, एक का हाथ टूटा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ranchi: झारखंड के मंत्री के एस्कॉर्ट वाहन से झारखंड हाई कोर्ट की दो महिला अधिवक्ता घायल हो गई हैं। जिन्हें तत्काल हाई कोर्ट के पास स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झारखंड हाई कोर्ट और नया विधानसभा आमने-सामने हैं। विधानसभा का सत्र आज से प्रारंभ हुआ है। सुबह दस बजे मंत्री और अधिवक्ता अपने-अपने कार्यस्थल पर जा रहे थे।

इसे भी पढ़ेंः बकोरिया मुठभेड़ः सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर कोर्ट की मुहर, केस बंद

अधिवक्ता रेणुका त्रिवेदी और निशा अपने स्कूटी से हाई कोर्ट जा रही थीं। पारस अस्पताल के बाद मंत्री के एस्कॉर्ट वाहन तेजी सायरन बजाते हुए तेजी से निकला।

सायरन से घबराकर डिवाइडर से टकराई महिला अधिवक्ता

WhatsApp Image 2023 07 28 at 12.29.35 PM

सायरन की आवाज से इससे हड़बड़ा कर महिला अधिवक्ता स्कूटी पारस अस्पताल के डिवाइडर से टकरा गई। जिससे दोनों को चोटे हैं।

रेणुका त्रिवेदी के, सिर, बांह और कलाई फैक्टर हो गया है। निशा सिंह को हल्की चोटे हैं। इनका इलाज पारस अस्पताल हो रहा है। उन्हें हिनू स्थित सृष्टि अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही है।

इसे भी पढ़ेंः नियमितीकरणः नियमावली कर्मियों के लाभ के लिए बनी है, तकनीकी मुद्दे उठाकर सरकार नहीं दे रही लाभ

एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि रेणुका त्रिवेदी को गंभीर चोटें लगी है। इसलिए बेहतर इलाज के लिए उन्हें हिनू स्थित सृष्टि अस्पताल ले जाया जा रहा है।

इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में काफी गुस्सा है। हाई कोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी इस मामले को चीफ जस्टिस की कोर्ट में उठाने का कह रहे हैं।

वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने इस घटना पर अपनी तिखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर अधिवक्ता समुदाय चुप नहीं बैठेगा। अधिवक्ताओं में काफी रोष है।

WhatsApp Image 2023 07 28 at 12.29.36 PM

कहा कि विधानसभा और हाई कोर्ट परिसर आमने-सामने है। ऐसे में सरकार के मंत्रियों को अधिवक्ताओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा।

उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों मंत्रियों की गाड़ी और उनके एस्कॉर्ट वाहन इतनी तेज क्यों चलते हैं। कई बार उनसे सायरन और तेजी के कारण लोग डर जाते हैं।

इसे भी पढ़ेंः मारवाड़ी शिक्षा ट्रस्ट के पदाधिकारियों को हाई कोर्ट से राहत, आपराधिक मामला निरस्त

मंत्रियों की गाड़ी के साथ चलने वाले एस्कार्ट में बैठे सुरक्षा कर्मी लोगों को इस तरह से ट्रीट करते हैं जैसे वह देश के नागरिक नहीं हैं। वे जानवर और कीड़े मकोड़े हैं।

मंत्री के वाहनों को ऐसा लगता है कि उनके जाने के दौरान सारे लोग सड़क पर ही चलना छोड़ दें। उनकी गाड़ी तेजी से साथ दौड़ती रहती है।

उन्होंने हाई कोर्ट की दो महिला अधिवक्ताओं के घायल होने की घटना चिंता जताते हुए कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को इस मामले में कदम उठाना चाहिए।

Rate this post

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Devesh Ananad

देवेश आनंद को पत्रकारिता जगत का 15 सालों का अनुभव है। इन्होंने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में काम किया है। अब वह इस वेबसाइट से जुड़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker