कोरोना संकट के चलते झारखंड हाई कोर्ट में 17 जुलाई तक अति आवश्यक मामलों की होगी सुनवाई

रांची। झारखंड राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट में 17 जुलाई तक सिर्फ अति आवश्यक मामलों की सुनवाई की जाएगी। इससे पहले हाई कोर्ट में 13 व 14 जुलाई तक न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया था।

इस दौरान हाई कोर्ट के पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार देर शाम रजिस्ट्रार जनरल अंबुजनाथ की ओर से एक नोटिस जारी की गई है जिसमें 17 जुलाई तक सिर्फ अति आवश्यक मामलों की सुनवाई होने की बात कही गई है।

हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी नोटिस

hc notice 2

नोटिस में कहा गया है कि 17 जुलाई तक सिर्फ जमानत व अग्रिम जमानत याचिका या अति आवश्यक मामलों की सुनवाई होगी। ऐसे मामलों की सुनवाई से पहले मुख्य न्यायाधीश से सहमति लेनी होगी। उसके बाद ही मामलों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।

हालांकि इस दौरान ई-फाइलिंग जारी रहेगी। ऐसे में अब बुधवार और गुरुवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामले जमानत और अग्रिम जमानत याचिका को छोड़कर स्थगित कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों हाई कोर्ट में कोरोना के कई संदिग्ध मिले थे, जिसके कारण हाई कोर्ट ने नई व्यवस्था लागू की है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment