Farewell: हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर गए राजस्थान, एडवोकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने दी विदाई
Farewell: झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर को एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से विदाई दी गई। इस दौरान एक्टिंग चीफ जस्टिस ने वकीलों द्वारा उनकी विदाई में दिए गए सम्मान पर आभार जताया। उन्होंने अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि झारखंड में किया गया कार्य उन्हें हमेशा याद रहेगा। यहां का बार बहुत अच्छा है, जहां से बहुत कुछ सीखने को मिला। एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार महासचिव नवीन कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यों को बारे में याद किया।
हाई कोर्ट परिसर में आयोजित विदाई समारोह में हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष, हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता, काउंसिल के सदस्य, एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार, महासचिव नवीन कुमार एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य सदस्य मौजूद रहे। बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर को राजस्थान हाई
कोर्ट तबादला किया गया है।