High Court News: झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना की दस्तक, सभी काम बंद

रांची। झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना ने दस्तक दी है। इसके चलते हाई कोर्ट के सभी कार्य को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट से संबंधित एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से ऐसा किया जा रहा है। इसके चलते सोमवार को हाई कोर्ट में किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ।

Read High court Notice For Suspension of Work in high court

अब पूरे परिसर को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। दरअसल, एक जस्टिस के हाउस गार्ड का कोरोना का संपैल लिया गया था। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हाई कोर्ट के सभी कार्य को निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान हाई कोर्ट न्यायिक या गैर न्यायिक कार्य नहीं हुआ।

हालांकि लॉक डाउन में वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए ही मामलों की सुनवाई की जा रही थी। इस दौरान कई जज हाई कोर्ट में बैठकर ही मामलों की सुनवाई करते थे। ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसे भी निलंबित कर दिया गया और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है।

Leave a Comment