Alamgir Alam ED Arrested: मनी लाउंड्रिंग मामले में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बाद झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने पूछताछ के दौरान देर शाम बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। वह पूछताछ में ईडी को सहयोग नहीं कर रहे थे। ईडी ने आलमगीर को उनके आप्त सचिव संजीव कुमार लाल एवं संजीव के नौकर जहांगीर आलम के घर से मिले 32 करोड़ रुपए मामले में गिरफ्तारी की है। कहा जाए तो यह गिरफ्तारी टेंडर कमीशन के मामले में हुई है। गिरफ्तार मंत्री को गुरुवार को दिन के 11 बजे के बाद PMLA Court में पेश किया जाएगा। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिए जाने की संभावना है।
ईडी पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है। क्योंकि करोड़ रुपए का राज अभी तक पूरी तरह नहीं खुला है। इस मामले में पहली गिरफ्तारी ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के रूप में हुई थी। इसके बाद वीरेंद्र के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अवैध कमाई को व्हाइट करने में सहयोग करनेवाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
जबकि वीरेंद्र राम की पत्नी और पिता फरार चल रहा है। दोनों के खिलाफ इश्तेहार निर्गत है।
यहां बता दें कि ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से जुड़े अवैध खनन मामले में भी मंत्री आमलगीर आलम को आरोपी बनाते हुए कोर्ट में केस कर रखा है। लेकिन चार्जशीट में उनका नाम नहीं आया है। ईडी की अवैध खनन मामले में अभी भी जांच जारी है। हो सकता है आमलगीर आलम को उनमें भी रिमांड किया जा सकता है।