Victim pleaded: पीड़िता ने बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी के खिलाफ दर्ज केस में त्वरित सुनवाई को लेकर लगाई गुहार
Victim pleaded: यौन शोषण की पीड़िता ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के पूर्व राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी से जुड़े मामले में त्वरित सुनवाई को लेकर झारखंड हाईकोर्ट से लेकर झालसा, राज्य महिला आयोग से गुहार लगाई है। इस संबंध में वह सभी को पत्र लिखी है। पत्र में कहा गया है कि हाईकोर्ट से मिली जमानत का सुनील तिवारी मिस यूज कर रहे हैं। गवाहों को धमकी दी जा रही है। अपने पत्र में सिपाही सचिन पाठक का नाम लिखा है। उसके बारे में लिखी है कि वह पैसा और पैरवी के बल पर रांची में पदस्थापित रहकर गवाहों को डराने धमकाने का कार्य करते रहते हैं।
एक महिला से केस मैनेज के लिए संपर्क भी किया गया है। इसके अलावा पीड़िता का कहना है कि सुनील तिवारी मेरे उपर झूठे इल्जाम लगाकर किसी कांड में फंसाने का काम कर रहे हैं। एक गरीब आदिवासी महिला को तत्काल इंसाफ मिले। मुझे आज तक किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिला है। बता दें कि यौन शोषण समेत अन्य आरोपों में पीड़िता ने अरगोड़ा थाने में 16 अगस्त 2021 को प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला की सुनवाई रांची के विशेष एससी/एसटी अदालत में चल रही है। वर्तमान में मामला लंबित है।