Ranchi: दहेज हत्या मामले में आरोपी पति, सास, ससुर व देवर को राहत नहीं, याचिका खारिज
Ranchi: दहेज हत्या मामले में मृतका का पति कृष्णा कुमार मिस्त्री, उसके ससुर बीरेंद्र शर्मा, उसकी सास सोमा देवी एवं देवर संतोष कुमार शर्मा को झटका लगा है। सिविल कोर्ट रांची के अपर न्यायायुक्त की अदालत ने चारों की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका सुनवाई पश्चात खारिज कर दी है। एक आरोपी मृतका का देवर अनुज शर्मा की याचिका पूर्व में खारिज हो चुकी है। सभी आरोपी चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी रोड नंबर 12 निवासी है। आरोपियों ने अग्रिम राहत की गुहार लगाते हुए एक अक्तूबर को याचिका दाखिल की थी।
घटना को लेकर मृतका निशा कुमारी के पिता बिहार के नवादा जिला निवासी घुटन मिस्त्री ने 25 अगस्त 2024 को चुटिया थाना में अपने दामाद समेत परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि निशा कुमारी की शादी ,कृष्णा मिस्त्री के साथ 21 मई 2021 को हुई थी, शादी के कुछ दिनों बाद से और दहेज लाने को लेकर लगातार ससुराल वाले प्रताड़ित किया करता था। मृतका गर्भवती भी थी।