यौन हमलाः बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- केवल नाबालिग के गालों को छूना अपराध नहीं, आरोपी को दी जमानत
Mumbai: बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक मामले में फैसला दिया है कि बिना यौन मकसद के किसी नाबालिग के गालों को छूना पॉक्सो ऐक्ट के तहत अपराध नहीं माना जा सकता। इसके बाद कोर्ट ने 46 वर्षीय चिकन विक्रेता को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी। वह पिछले 13 महीनों से जेल की सजा काट रहा था।
कोर्ट ने कहा कि सबूतों के आधार पर पहली नजर में ऐसा नहीं लगता कि आरोपी ने नाबालिग के गाल किसी यौन इरादे से छुए थे। इसलिए इन बातों के मद्देनजर आरोपी को जमानत दी जाती है। हालांकि, अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि उसकी यह राय केवल जमानत के उद्देश्य के लिए है।
इसे भी पढ़ेंः तीन हजार घूस लेने के मामले सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, अब जाना पड़ा जेल
यह किसी भी तरह से केस की दूसरी कार्यवाही को प्रभावित नहीं करेगा। आरोपी को जुलाई 2020 में आठ साल की लड़की की मां की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया था। मां का आरोप था कि जब उनकी लड़की आरोपी की दुकान में गई तो उसने बच्ची को गलत तरह से छुआ था।
निचली कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। आरोपी के वकील का तर्क था कि आरोपी के साथ व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उसे झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। उनका मुवक्किल के पास रोजगार है, समाज में पहचान और परिवार के पालन की जिम्मेदारी है। इसलिए उसके फरार होने या सुनवाई से गैरहाजिर होने की आशंका नहीं है।