अधिकारियों की मिलीभगत से रांची में 17 सौ गैरमजरूआ जमीन की हुई रजिस्ट्री, याचिका दाखिल कर एसीबी से जांच की मांग

रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में 17 सौ एकड़ जंगल की जमीन की खरीद मामले की जांच को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में पूरे मामले की जांच एसीबी से कराए जाने की मांग की गई है। प्रार्थी शिवशंकर शर्मा की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

याचिका में आरोप लगाया है कि सरकारी अधिकारियों से मिलीभगत कर एक बिल्डर ने 17 सौ एकड़ गैरमजरूआ जमीन खरीद ली है। उक्त जमीन का नेचर जंगल झाड़ और जंगल पहाड़ है। कहा गया है कि उक्त जमीन खेवट (जमीदार) से खरीदने का दावा किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः हाथरस पीड़िता की तस्वीर छापने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार

इस मामले में दाखिल-खारिज करने के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन रांची के बुंडू प्रखंड के अंचलाधिकारी ने इससे इंकार कर दिया है। याचिका में पूरे मामले की जांच एसीबी से कराने की मांग की गई है। इस याचिका में सीएस व रांची उपायुक्त को प्रतिवादी बनाया गया है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment