लालू प्रसाद की जमानत पर हाईकोर्ट में अब 11 सितंबर को होगी सुनवाई
रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत पर सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी। जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में इनकी जमानत पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सीबीआइ के अधिवक्ता के उपलब्ध नहीं होने के कारण इसको टाल दिया गया। सीबीआई के अधिवक्ता राजीव सिन्हा की तबीयत खराब है इसलिए इस मामले में समय दिया जाए। इसके बाद सुनवाई टल गई। लालू प्रसाद के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू प्रसाद ने जमानत देने की गुहार लगाई है। सुनवाई के दौरान लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने पक्ष रखा।
याचिका में कहा गया है कि चाईबासा वाले मामले में उन्हें पांच साल की सजा मिली है और उन्होंने आधी सजा काट ली है। वहीं, उन्हें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारी, क्रॉनिक किडनी डिजीज जैसी कई बीमारी है। इसलिए उन्हें जेल की बजाय रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज हो रहा है। लालू प्रसाद को सीबीआई की विशेष अदालत ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पांच साल की सजा सुनाई है।
इसे भी पढ़ेंः विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की सजा बरकरार