चिकित्सक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में चिकित्सकों की नियुक्ति के मामले में सरकार से जवाब मांगा है। जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने इस मामले में सरकार को 24 अगस्त को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि अप्रैल माह में राज्य में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए जेपीएससी की ओर से विज्ञापन निकाला था। कई चिकित्सक राज्य में संविदा पर कार्य कर रहे हैं। उक्त नियुक्ति में उन्हें प्राथमिकता देते हुए उम्र में छूट दिया जाना चाहिए। अदालत से साक्षात्कार में शामिल होने के लिए निर्देश देने की गुहार लगाई गई।

इस पर जेपीएससी के अधिवक्ता संजय पिपरवाल व प्रिंस कुमार सिंह की ओर से अदालत ने कहा कि चिकित्सक नियुक्ति के लिए जून माह में आवेदन की अंतिम तिथि थी। अब नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रहा है। वहीं, सरकार की अधियाचना में भी संविधा पर काम कर रहे चिकित्सकों के लिए ऐसा कोई निर्देश नहीं था। ऐसे में अभी इनको नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करना संभव नहीं है। इस पर अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इस संबंध में डॉ अमित कुमार सिन्हा व अन्य ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

इसे भी पढ़ेंः नाबालिग को एसिड पिलाने के मामले में हजारीबाग एसपी व जांच अधिकारी को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

Rate this post
Share it:

Leave a Comment