टेरर फंडिंग के आरोपी मुनेश गंझू की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई

रांची। झारखंड हाईकोर्ट में चतरा के टंडवा स्थित मगध व आम्रपाली कोल परियोजना से टेरर फंडिंग मामले में आरोपी मुनेश गंझू की क्रिमिनल अपील पर आंशिक सुनवाई हुई। प्रार्थी की ओर से हाईकोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्रा व जस्टिस राजेश कुमार की अदालत से जमानत देने का आग्रह किया गया। इस मामले में अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है। मुनेश पर नक्सली गतिविधि में शामिल होने व उनकी सहायता का आरोप है।

कोल परियोजना में शांति समिति के जरिए लेवी वसूले जाने का आरोप है और उक्त राशि उग्रवादी संगठन टीपीसी को भी दिया जाता है। इस मामले में पहले टंडवा थाने में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एनआइए ने इस मामले को टेकओवर किया। इसके बाद मुनेश गंझू को भी आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद मुनेश की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई गई है।

इसे भी पढेंः झारखंड के प्रभारी डीजीपी की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की [Read Order]

Rate this post
Share it:

Leave a Comment