दलबदल मामलाः हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे स्पीकर

रांचीः दलबदल मामले में झारखंड विधानसभा झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करेगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही है।

उम्मीद जताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट में सर्दी के अवकाश के बाद एसएलपी दाखिल की जाएगी। इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है।

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी को नोटिस जारी करते हुए न्यायाधिकरण में सुनवाई प्रारंभ कर दी थी।

इसे भी पढ़ेंः झालसा दिलाएगा लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ, तीस जनवरी को होगा कार्यक्रम

स्पीकर के नोटिस के खिलाफ बाबूलाल मरांडी ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की। इसमें स्पीकर की ओर से जारी नोटिस की वैधता पर सवाल उठाए गए थे।

सुनवाई के दौरान कहा गया कि स्पीकर को दलबदल मामले में स्वतः संज्ञान लेने का अधिकार नहीं है। ऐसे में नोटिस असंवैधानिक है। जबकि विधानसभा ने इसका बचाव किया था।

सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने बाबूलाल मरांडी को राहत देते हुए दलबदल मामले में सुनवाई पर रोक लगा दी। इस मामले में जनवरी में सुनवाई होनी है।

लेकिन इस बीच विधानसभा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया जाना है।

Leave a Comment