सजायाफ्ता पूर्व मंत्री एनोस एक्का की अपील सुनवाई के लिए स्वीकार

रांची। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एके गुप्ता की अदालत में मनी लाउंड्रिंग मामले में सजायाफ्ता पूर्व मंत्री एनोस एक्का की अपील याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने एनोस एक्का की अपील याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। वहीं, अदालत ने इस मामले में लोअर कोर्ट रिकॉर्ड (एलसीआर) मंगाया है। निचली अदालत से एलसीआर आने के बाद इस मामले में अगली सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर 20.31 करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग करने का आरोप था। इस मामले में 23 अप्रैल 2020 को ईडी की विशेष अदालत ने एनोस एक्का को सात साल की सजा और दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी सजा के खिलाफ एनोस एक्का ने हाईकोर्ट में अपील याचिका दाखिल की है। अपील याचिका में आइए (इंटर लोकेट्री) याचिका दाखिल कर जमानत देने की भी गुहार लगाई गई है।

इसे भी पढ़ेंः सांसद निशिकांत दुबे की डिग्री की सीबीआई जांच को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

Rate this post
Share it:

Leave a Comment