फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन लेने वाले आरोपियों पर चलेगा मुकदमा

रांची। जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन लेने के 11 आरोपियों पर मुकदमा चलेगा। सीबीआइ की विशेष अदालत ने इस मामले में नामजद 11 आरोपियों को समन जारी किया है। अदालत ने फर्जी पैन, वोटर आईडी, आयकर रिटर्न सहित अन्य दस्तावेज बैंक में जमा कर 3.02 करोड़ रुपये के हाउस लोन घोटाले में नामजद 11 अभियुक्तों के खिलाफ संज्ञान लिया है।

अदालत ने इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ समन जारी किया गया। इससे पूर्व सीबीआइ की आर्थिक अपराध शाखा ने अभियोजन स्वीकृति के साथ मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। जमशेदपुर के पंजाब नेशनल बैंक की बिष्टुपुर शाखा में उक्त घोटाला 2013 से 2015 के बीच हुआ था। लोन चुकता नहीं होने पर दस्तावेजों की जांच की तो गई तो सभी कागजात फर्जी पाए गए। इसके बाद इस घोटाले की जांच सीबीआइ को सौंप दी गई। सीबीआई ने आरसी 1/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी।

नामजद आरोपितों के नाम एवं लोन रकम


हरजीत सिंह, मनीफीट, टेल्को गायरेंटर, जोगेंदर अग्रवाल, भक्तिनगर, बर्मामाइंस -39.20 लाख, कुलवंत सिंह, गौरी शंकर रोड, जुगसलाई- 49 लाख, निर्मल कुमार मिश्रा, सुभाष कॉलोनी, डिमना – 28.80 लाख, विनीत पांडेय, दाईगुट्टू, मानगो – 21.60 लाख, चंदन अग्रवाल, रामनगर, कदमा – 24 लाख, अमरपाल सिंह, कालीमाटी रोड, साकची – 23 लाख, चंदन घोष, परमथनगर, परसुडीह- 29.50 लाख, दिपेश सेन, न्यू कालीमाटी, साकची – 32 लाख, अनीष सिंह, 10 नंबर बस्ती गोलमुरी -21.60 लाख, देबजीत बोस, भाटिया बस्ती, कदमा – 28.80 लाख।

इस भी पढ़ेंः टेरर फंडिंग के दो आरोपियों की हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Rate this post
Share it:

Leave a Comment