high court newsJharkhandNational News
Sushma Baraik safety: सुषमा बड़ाईक ने परिवार की सुरक्षा को लेकर कोर्ट से लगाई गुहार
Sushma Baraik safety HC News: झारखंड हाई कोर्ट के Acting Chief Justice एस चंद्रशेखर की अदालत में सुरक्षा, घर, बच्चे की पढ़ाई और नौकरी की मांग को लेकर सुषमा बड़ाईक की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने रांची डीसी को निर्देश दिया है कि सुषमा बडा़ईक के बच्चे की एक अच्छे स्कूल में नामांकन कराया जाए।
Traffic system of Ranchi: राजधानी की Traffic व्यवस्था संभालेंगे 600 होमगार्ड
सुनवाई के दौरान सुषमा ने अदालत से कहा कि उनके परिवार वालों को जान को खतरा है। इसलिए रांची पुलिस से सुरक्षा दिलाई जाए। अदालत ने रांची एसएसपी से कहा कि प्रार्थी को सुरक्षा दिलाई जाए।
सुषमा को रहने के लिए आवास बोर्ड की ओर से एलआईजी आवास उपलब्ध कराया गया है। नौकरी की मांग पर अदालत ने कहा कि चतुर्थ वर्ग की नौकरी पर सरकार विचार कर सकती है।