दारोगा बहाली मामले में सुनवाई टली, एक अक्टूबर को सुनवाई की तिथि निर्धारित

रांची। झारखंड हाईकोर्ट में दारोगा नियुक्ति के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने महाधिवक्ता की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए समय दिए जाने की गुहार लगाई। जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले में अगली सुनवाई के लिए एक अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है।

इसको लेकर किशोर कुमार दुबे सहित अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से कहा गया कि वर्ष 2017 में दारोगा दारोगा बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया। लेकिन जेएसएससी ने मुख्य परिणाम जारी करने में गड़बड़ी की है। अंतिम परिणाम के लिए लागू फार्मूला सही नहीं है। ऐसे में परिणाम को रद्द कर देना चाहिए। जेएसएससी की ओर से अदालत को बताया गया कि इस फार्मूला के तहत परिणाम जारी किया जाएगा, इसकी जानकारी विज्ञापन में दिया गया था और उसी के अनुरूप ही परिणाम जारी हुआ है, जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। अदालत को बताया गया कि राज्य सरकार की ओर से इस मामले में महाधिवक्ता पक्ष रखेंगे, लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद अदालत ने इस मामले की सुनवाई एक अक्टूबर को निर्धारित की है।

इसे भी पढ़ेंः नियोजन नीति के तहत गैर अनुसूचित जिलों में नियुक्ति पर सरकार व जेएसएससी से मांगा जवाब

Rate this post
Share it:

Leave a Comment