झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुबह नौ बजे करेंगे झंडोत्तोलन

रांची। स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड हाईकोर्ट में सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सादगीपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन तिरंगा फहराएंगे। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के जज, कोर्ट के पदाधिकारी व कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ के अनुसार इस कार्यक्रम में कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।

इसके बाद हाईकोर्ट परिसर स्थित महाधिवक्ता कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे झंडोत्तलन किया जाएगा। महाधिवक्ता राजीव रंजन झंडोत्तोलन करेंगे। इसके बाद हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार द्वारा सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर हाई कोर्ट परिसर में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

हाईकोर्ट में झंडात्तोलन कार्यक्रम होने के बाद झारखंड लीगल सर्विसेस अथॉरिटी (झालसा ) कार्यालय में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एचसी मिश्रा झंडोत्तलन करेंगे। वहीं, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण काउंसिल के डोरंडा स्थित कार्यालय में 10 बजे झंडोत्तलन करेंगे। यहां पर भी कोरोना संकट को देखते हुए सादगी से कार्यक्रम किया जाएगा।  

इसे भी पढ़ेंः झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल कोरोना संक्रमित, दो दिनों के लिए सभी कार्य निलंबित

Rate this post
Share it:

Leave a Comment