चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने झारखंड हाईकोर्ट में किया झंडोत्तोलन
रांची। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने स्वतंत्रता दिवस पर हाईकोर्ट परिसर में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान हाई कोर्ट के सभी जज भी उपस्थित हुए। हालांकि यह कार्यक्रम पूरी तरह से सादगी से हुआ और इसमें कोरोना संक्रमण को लेकर सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया। इस दौरान शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा गया। ऐसा पहली बार था जब हाईकोर्ट के झंडोत्तोलन का वर्चअल प्रसारण किया, जिसे पूर्व जस्टिस सहित अन्य गणमान्य लोगों ने देखा।
इस दौरान महाधिक्ता राजीव रंजन, एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार, महासचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, अमित सिन्हा सहित अन्य वरीय अधिवक्ता व अधिवक्ता उपस्थित रहे।
महाधिवक्ता ने किया झंडात्तोलन
झारखंड हाई कोर्ट परिसर स्थित महाधिवक्ता कार्यालय में महाधिवक्ता राजीव रंजन ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान महाधिवक्ता कार्यालय के सभी कर्मचारी सहित सरकारी अधिवक्ता मौजूद रहा। इस दौरान भी सभी ने कोरोना को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन किया।
चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा ने झंडा फहराया
डोरंडा स्थित स्टेट बार काउंसिल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा ने झंडा फहराया। इस दौरान काउंसिल के सभी सदस्य मौजूद रहे। यहां पर सादगी के साथ ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी मास्क लगाए थे और शारीरिक दूरी का पालन किया।
ऋतु कुमार ने किया झंडोत्तोलन
झारखंड परिसर में एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान महासचिव नवीन कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, अमित सिन्हा सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। महाधिवक्ता राजीव रंजन भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।