Ranchi: घुसपैठ मामले में गिरफ्तार दो बांग्लादेशी समेत चार आरोपियों की कोर्ट में पेशी, 28 तक भेजा गया जेल
Ranchi: ईडी की घुसपैठ मामले की कार्रवाई में गिरफ्तार दो बांग्लादेशी नागरिक समेत चार आरोपियों को 14 नवंबर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया है। इसमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। इससे पूर्व कोलकाता से गिरफ्तार दो बांग्लदेशी रॉनी मंडल और समीर चौधरी के साथ भारतीय नागरिक पिंटू हलधर एवं महिला पिंकी बासु मुखर्जी को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से चारों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए 28 नवंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व पेशी के साथ ईडी ने 7 दिनों का पुलिस रिमांड का आवेदन दिया।
रिमांड आवेदन पर शनिवार को सुनवाई होगी। उधर आरोपी की ओर से कोलकाता से पहुंचे अधिवक्ता ने जमानत याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार अदालत से लगाई है। ईडी ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि ईडी ने घुसपैठ पर प्रहार करते हुए बुधवार को कोलकाता से चारों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने रॉनी और समीर के नाम पर बने फर्जी पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद किया है। दोनों नाम बदल कर भारत में रह रहा है। पूछताछ में दोनों ने खुद को बांग्लादेशी होने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तारी के बाद चारों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ईडी रांची पहुंची और अदालत में पेशी की गई।