Rajkumar Pahan: हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में आरोपी राजकुमार पाहन की अर्जी पर सुनवाई छह जुलाई को
Rajkumar Pahan: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में जमीन के मूल रैयत आरोपी राजकुमार पाहन की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर शनिवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। आगे की सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तारीख निर्धारित की है। राजकुमार पाहन ने अग्रिम जमानत की गुहार लगाते हुए एक मई को याचिका दाखिल की है।
ईडी की ओर से दाखिल चार्टशीट में हेमंत सोरेन के राजकुमार पाहन का नाम शामिल है। इसी के बाद से उसकी मुश्किलें बढ़ गई है। चार्जशीट में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़ंगाई अंचल के निलंबित उप राजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद,जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन, आर्किटेक बिनोद सिंह और हिलेरियस कच्छप के नाम शामिल है। चार्जशीट दाखिल होने के कुछ दिन बाद ही हिलेरियस कच्छप की आकस्मिक मौत हो गई।