पूर्व मंत्री हरिनारायण राय व उनकी पत्नी सीबीआई कोर्ट में पेश, ससुराल से हुई थी गिरफ्तारी
रांचीः झारखंड के पूर्व मंत्री हरिनारायण राय और उनकी पत्नी सुशीला देवी को आज सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। बुधवार को सीबीआई ने दुमका स्थित उनके ससुराल से दोनों को गिरफ्तार किया था। आय से अधिक संपत्ति मामले में अपील खारिज होने के बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।
आज सुबह सीबीआई दोनों लोगों को लेकर रांची स्थित सीबीआई कोर्ट पहुंची और यहां पर पेश किया। दरअसल, सीबीआई कोर्ट ने पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, उनकी पत्नी सुशीला देवी और भाई संजय कुमार राय को आय से अधिक संपत्ति मामले में पांच-पांच साल की सजा सुनाई है।
इसे भी पढ़ेंः वायुसेना ने कहा- नहीं दे सकते प्रधानमंत्री की उड़ानों का विवरण, इससे सुरक्षा को खतरा है
तीनों की ओर से इसके खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में अपील दाखिल की गई थी। हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट की सजा को बरकरार रखते हुए तीनों की अपील को खारिज कर दिया था। इसके साथ ही इन्हें निचली अदालत में सरेंडर करने का निर्देश दिया था।
सरेंडर नहीं करने पर सीबीआई ने इन्हें गिरफ्तार किया है। फिलहाल हरिनारायण राय के भाई संजय कुमार राय सीबीआई के गिरफ्त से बाहर हैं। हरिनारायण राय पर मनी लाउंड्रिंग का भी मामला है। इसमें अदातल ने इन्हें सात साल की सजा सुनाई है।