Liquor Scam in Jharkhand: योगेंद्र तिवारी की जमानत पर छह दिसंबर को सुनवाई, ईडी ने दाखिल किया जवाब

Liquor Scam in Jharkhand: ईडी कोर्ट में शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के आरोपी योगेंद्र तिवारी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। योगेंद्र तिवारी की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर ईडी की ओर से जवाब दाखिल किया गया।

इसके बाद ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को निर्धारित की है। 19 अक्टूबर को पूछताछ के क्रम में ईडी ने योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया था।

19 जिलों में योगेंद्र तिवारी को मिला शराब का ठेका

yogendra tiwari
Yogendra Tiwari

सत्ता के करीबी (पावर ब्रोकर) प्रेम प्रकाश के सहयोग से योगेंद्र ने राज्य के 19 जिलों में थोक शराब का टेंडर लिया था। योगेंद्र ने बालू की तस्करी और जमीन की अवैध खरीद बिक्री कर अर्जित आय को शराब के कारोबार में लगाया था। जिसका खुलासा ईडी की जांच में हुआ।

इससे पहले ईडी ने योगेंद्र और उनके करीबियों के लगभग तीन दर्जन ठिकानों पर 23 अगस्त को छापेमारी की थी। जिसके बाद कई बार समान जारी कर योगेंद्र को पूछताछ के लिए ईडी के रांची स्थित जोनल कार्यालय में बुलाया गया था। पूछताछ के क्रम में ईडी ने उसे गिरफ्तार किया था।

Facebook PageClick Here
WebsiteClick Here
Rate this post
Share it:

Leave a Comment