कोरोना संकट में सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं की मांग- दो सप्ताह के लिए बंद हो सभी कार्य
रांची। राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इससे हर क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। इसको देखते हुए रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने दो सप्ताह के लिए न्यायिक एवं गैर न्यायिक कार्य से खुद को दूर रखने का फैसला किया है।
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार को रांची जिला बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस दौरान सभी सदस्यों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चर्चा की। इसमें कहा गया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए दो सप्ताह के लिए सभी कार्य बंद कर दिए जाएं। इसके बाद सभी की सहमति से उक्त निर्णय लिया गया।
इसे बाद जिला बार एसोसिएशन के महासचिव कुंदन प्रकाशन ने रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त को पत्र लिखकर एसोसिएशन के निर्णय से अवगत कराया है। महासचिव की ओर से लिए गए पत्र में कहा गया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
रांची जिला अदालत में बाहरी लोगों को आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में अधिवक्ताओं को कोरोना होने की पूरी संभावना है। इसलिए अधिवक्ता, उनके लिपिक सहित अन्य की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए दो सप्ताह तक सभी कार्य बंद कर दिए जाएं।
इसे भी पढ़ेंः विकास दुबे पर कई केस होने के बाद जमानत मिलना संस्थान की नाकामीः सुप्रीम कोर्ट