Civil Court News
PMLA Court: मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी योगेंद्र तिवारी की हिरासत अवधि 28 तक बढ़ी
Ranchi Civil Court: शराब घोटाले की राशि की मनी लॉउंड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद योगेंद्र तिवारी की न्यायिक हिरासत अवधि PMLA court ने दो सप्ताह बढ़ा दी है। पीएमएलए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपी को पेश किया गया। अदालत ने आरोपी की न्यायिक हिरासत की अवधि 28 मई तक बढ़ा दी है।
मामला पुलिस पेपर पर लंबित है। अगली पेशी के दिन आरोपी को पुलिस पेपर सौंपा जा सकता है। ईडी ने योगेंद्र तिवारी को बीते 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, तब से वह न्यायिक हिरासत में है। योगेंद्र तिवारी द्वारा बालू की तस्करी और अवैध तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री कर अर्जित आय को शराब के कारोबार में लगाने का खुलासा ईडी की जांच में हुआ है।