थानेदार रूपा तिर्की की मौत पर सरकार से जवाब तलब, हाईकोर्ट ने कहा- परिजनों को दें सुरक्षा
Ranchi: Roopa Tirkey साहिबगंज की पूर्व थाना प्रभारी रूपा तिर्की के परिजनों को हाईकोर्ट ने पूरी सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है। रूपा की मौत की सीबीआई जांच कराने के लिए उनके पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने यह निर्देश दिया। अदालत ने इस मामले में सरकार को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया है।
रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने याचिका दायर कहा है कि उनकी पुत्री ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गयी है। उसकी हत्या कर उसके शव को लटका दिया गया है। उनकी पुत्री की हत्या की साजिश रची गयी थी और इसमें विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र व अन्य शामिल है। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि कई महत्वपूर्ण मामलों का अनुसंधान उनकी पुत्री रूपा तिर्की कर रही थी।
इस कारण उनकी हत्या कर शव को लटका दिया गया है। रूपा तिर्की का शव जिस अवस्था में पाया गया था, उससे प्रतीत होता है कि आत्महत्या नहीं है। अदालत को बताया गया कि जब वह पुलिस अधिकारियों से अपना संदेह के समाधान के लिए सवाल कर रहे थे तो उन पर चुप रहने का दबाव बनाया गया। पूरे परिवार को चुप रहने की धमकी दी गयी है।
इसे भी पढ़ेंः झारखंड को सउदी अरब से ऑक्सजीन सिलेंडर मांगने की केंद्र सरकार ने दी अनुमति
इस मामले के अनुसंधान के बीच में ही एक वरीय पुलिस अधिकारी ने ट्वीट कर कह दिया कि यह आत्महत्या है। इस कारण इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करायी जानी चाहिए। महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत को बताया कि मामले का अनुसंधान जारी है। परिजनों को किसी प्रकार की धमकी नहीं दी गयी है। पुलिस निष्पक्ष हो कर जांच कर रही है।
निष्पक्ष जांच के लिए सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस वीके गुप्ता की एक सदस्यीय आयोग का गठन कर जांच करा रही है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सुनवाई के बाद अदालत ने रांची के एसएसपी को रूपा तिर्की के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने और सरकार को सभी आरोपों का जवाब देने का निर्देश देते हुए सुनवाई 27 जुलाई तक स्थगित कर दी।