Corona Update: झारखंड हाईकोर्ट के 28 कर्मी कोरोना संक्रमित, अब दो पालियों में होगा काम
Ranchi: Corona Update: राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब इससे झारखंड हाईकोर्ट अछूता नहीं रहा। अभी तक कुल 28 हाईकोर्ट कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। संक्रमित होने वालों में चतुर्थ वर्ग कर्मी, लिपिक, सेक्शन ऑफिसर और कोर्ट मास्टर भी शामिल हैं।
इसके बाद पूरे हाई कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया गया है। इस स्थिति को देखते हुए हाईकोर्ट में अब से दो पालियों में काम करने पर निर्णय लिया गया है। पचास प्रतिशत कर्मी सुबह से दोपहर तक और पचास प्रतिशत कर्मी दोपहर से शाम तक काम करेंगे। इसको लेकर हाईकोर्ट की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
इसके अलावा हाईकोर्ट की ओर से राज्य के सभी जिला जजों को कोरोना संक्रमण के दौरान वर्चुअल कोर्ट चलाने से संबंधित आदेश भेज दिया गया है। उक्त आदेश में कहा गया है कि 15 जनवरी तक संबंधित जिला जज वर्चुअल कोर्ट या हाईब्रिड तरीके से सुनवाई किए जाने पर निर्णय ले सकते हैं। बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट में 15 जनवरी तक सिर्फ वर्चुअल सुनवाई का निर्णय लिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः Relief: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को हाईकोर्ट के मिली बडी राहत, प्राथमिकी निरस्त
रांची सिविल कोर्ट में 15 तक वर्चुअल सुनवाई
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सिविल कोर्ट में अब 15 जनवरी तक वर्चुअल मोड में सुनवाई होगी। इस संबंध में न्यायायुक्त एके राय ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पूर्व झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने रांची सहित राज्य की सभी निचली अदालतों में 15 जनवरी तक वर्चुअल मोड में सुनवाई करने की अधिसूचना जारी की।
इसी आदेश के आलोक में रांची के न्यायायुक्त ने वर्चुअल मोड का आदेश जारी किया। वर्चुअल मोड पर सुनवाई पहले की तरह ही होगी। सभी सुनवाई एसओपी एवं गाइडलाइन का पालन करते हुए होगी। इसका पालन करना न्यायिक पदाधिकारियों के साथ वकीलों को भी करना है। बता दें कि जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही की ओर से भी वर्चुअल मोड में सुनवाई करने का आग्रह किया गया था।
फ्रेश फाइलिंग व नकल का आवेदन ड्रॉप बॉक्स में
वर्चुअल मोड में सुनवाई के साथ ही सभी तरह की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। फ्रेश फाइलिंग कार्य दिवस के दिन ड्रॉप बॉक्स में डालना है। इसके लिए दिन के 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं अपराह्न दो बजे से तीन बजे तक समय निर्धारित किया गया है। ड्रॉप बॉक्स केन्द्रीकृत फाइलिंग सेक्शन में रखा जाएगा। वहीं नकल के आवेदन का ड्रॉप बॉक्स नकल सेक्शन के गेट के सामने रखा जाएगा।