सिविल कोर्ट रांची परिसर के पार्किंग एरिया में पार्क वैगन आर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर JH0 1AG 2857) में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। उस समय परिसर में एक-दो कारें ही और खड़ी थी। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रशासनिक सचिव सह अधिवक्ता पवन रंजन खत्री ने जानकारी दी कि यह कार जूनियर अमित लकड़ा का है। उसने अपराह्न 3.30 से चार बजे के आसपास परिसर में पार्क किया था। जब घर जाने को निकला तो देखा कि खड़ी कार धू-धू कर जल रही है। कार का रजिस्ट्रेशन उसकी मां लिली लकड़ा के नाम से है। उन्होंने हाल ही में second hand कार ली थी।
इस घटना से अधिवक्ता वर्ग हतोत्साहित है। अमित लकड़ा को काफी गहरा झटका लगा है। गाड़ी तो इंश्योरेंस है लेकिन पुरानी होने के कारण कंपनी उतना भारपाई नहीं कर पाएगी। गाड़ी में आग लगने की हल्का महसूस हुआ तो उसमें बैठे व्यक्ति ने पानी और बालू की खोज करने लाग। इसी बीच बड़ी घटना हो गई। इसकी जानकारी संबंधित थाना को दे दी गई है। दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।
खड़ी वाहन में अपना फोन नंबर जरूर रखें- संजय विद्रोही
इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही का कहना है कि भगवान का शुक्र है कि सिविल कोर्ट परिसर में एक बड़ी घटना होने से बच गया। धू-धू कर जल रही गाड़ी के बगल में खड़ी वाहन के मालिक को खोजने पर नहीं मिला। वह गाड़ी किसी अधिवक्ता का ही था। संजय विद्रोही ने वकीलों से अनुरोध किया है कि सिविल कोर्ट में जब भी गाड़ी पार्क करते हैं तो उसके आगे अपना मोबाइल नंबर जरूर रखें। ताकि आपातकालीन स्थिति में निपटा जा सके।