Civil Court News
रांचीः दहेज प्रताड़ना के आरोप से पति समेत परिवार के पांच सदस्य बरी
रांचीः सिविल कोर्ट रांची की न्यायिक दंडाधिकारी श्रुति सोरेन की अदालत ने दहेज प्रताड़ना से जुड़े सात साल पुराने मामले की सुनवाई करते हुए ट्रायल फेस कर रहे पति समेत परिवार के पांच सदस्यों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। इसमें सूचक के पति परवेज आलम उर्फ विक्की, उसका भाई तब्बू उर्फ रिक्की, तबरेज उर्फ बंटी, साजिद एवं रौशन आरा का नाम शामिल है।
सूचक ने दहेज प्रताड़ना को लेकर शादी के पांच बाद 2017 में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गवाही के दौरान सूचक की मां ने कोर्ट को बताया कि मेरी बेटी की मृत्यु छह साल पूर्व हो चुकी है। इसके अलावा मामले में अन्य कोई गवाह कोर्ट नहीं पहुंचा। जिसका लाभ आरोपियों को मिला।