514 आदिवासी युवकों को फर्जी नक्सली बताकर सरेंडर की तैयारी, हाई कोर्ट ने मांगी जांच की जानकारी

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में 514 आदिवासी युवकों को फर्जी नक्सली बता सरेंडर कराने के मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से प्रगति रिपोर्ट मांगी है।

चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा व जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने सरकार को तीन सप्ताह में रिपोर्ट पेश कर इस मामले की जांच की वर्तमान स्थिति की जानकारी देने को कहा है।

इसे भी पढ़ेंः देवघर एम्स में मूलभूत सुविधा के अभाव पर मुख्य सचिव और निदेशक तलब

इस संबंध में काउंसिल फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्मस ने जनहित याचिका दायर कर इस मामले की सीबीआई जांच कराने का आग्रह किया गया है।

कोचिंग के जरिए हो रहा फर्जी नक्सली सरेंडर का खेल

बता दें कि वर्ष 2014 में राज्य के 514 आदिवासी युवकों को दिग्दर्शन कोचिंग संस्थान और पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी नक्सली बताकर सरेंडर कराने की तैयारी की जा रही थी।

इसके लिए युवकों को सरकारी नौकरी देने का प्रलोभन दिया गया था। सरेंडर कराने के पूर्व में उन्हें पुरानी जेल में रखा गया था।

इसे भी पढ़ेंः जमीन घोटालाः कारोबारी विष्णु अग्रवाल से फिर तीन दिन पूछताछ करेगी ईडी, कोर्ट से मिली अनुमति

याचिका में कहा गया है कि राज्य के पुलिस अधिकारियों ने नक्सलियों के सरेंडर का आंकड़ा बढ़ाने के लिए आदिवासी युवकों को प्रलोभन दिया था।

उन्हें नौकरी देने के नाम पर फर्जी नक्सली बता कर सरेंडर कराने की योजना बनी थी। सभी युवकों को रांची के पुरानी जेल में रखा गया था।

इसे भी पढ़ेंः लव जिहादः मॉडल का यौनशोषण करने वाले तनवीर को नहीं मिली जमानत

इस मामले का खुलासा किया था। इसके बाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर इस मामले की सीबीआई जांच कराने का आग्रह किया गया है। इस याचिका पर सुनवाई चल रही है।

इस मामले में पूर्व में सरकार की सीलबंद रिपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंतव्य मांगा गया था। उस मंतव्य को राज्य सरकार को भेजा गया, जिस पर राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में हाईकोर्ट में पेश की थी।

इसे भी पढ़ेंः जमीन घोटालाः सत्ता का करीबी प्रेम प्रकाश गिरफ्तार, ईडी को पूछताछ के लिए मिली पांच दिन की रिमांड

Rate this post
Share it:

Leave a Comment

CTET and TET pass appear in Teacher Appointment exam Judges will have to give details of property ED to probe NTPC’s Rs 3,000 crore compensation scam Rahul Gandhi’s Parliament membership restored Women file false rape cases against their partners: HC