मैनहर्ट घोटालाः हाई कोर्ट ने कहा- पीई रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका, एसीबी आगे की कार्रवाई करे
Ranchi: झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में रांची सीवरेज-ट्रेनेज का डीपीआर बनाने वाली कंपनी मैनहर्ट घोटाला को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) एसपी की ओर से मामले में पीई (प्रारंभिक जांच) से संबंधित सीलबंद रिपोर्ट पेश की गई।
रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि पीई रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी की बात समाने आ रही है। एसीबी को आगे की जांच करनी चाहिए।
Read Also: विधानसभा नियुक्ति घोटालाः कैबिनेट सचिवालय से जांच रिपोर्ट मिलते ही कोर्ट में की जाएगी प्रस्तुत
इस पर एसपी ने कहा कि मामले में पीई जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी गई और आगे की कार्रवाई के लिए मंतव्य मांगा है। लेकिन एक साल से विधि विभाग के पास मामला लंबित है।
इस पर अदालत ने सरकार से जवाब मांगा है। अदालत ने पूछा है कि आखिर मंतव्य देने में इतनी देरी क्यों हो रही है। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए तीन अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है।
मैनहर्ट घोटाला मामले में पेश हुए एसीबी के एसपी
दस अगस्त को सुनवाई के दौरान अदालत ने एसीबी की रिपोर्ट देखने के बाद टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एसीबी के एसपी कोर्ट से कुछ छिपा रहे हैं।
Read Also: CCL: जवाब के लिए बार-बार मांगा समय पर दिया नहीं, हाई कोर्ट ने सीसीएल पर एक लाख का लगाया हर्जाना
उन्होंने ऐसे दस्तावेज पेश किए हैं जो पढ़ा नहीं जा रहा है। रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख भी नहीं किया गया है कि कोर्ट के निर्देश के बाद अब तक जवाब क्यों नहीं दाखिल किया गया।
अदालत ने 17 अगस्त को एसपी को हाजिर होकर सभी बातों की जानकारी देने को कहा। उक्त आदेश के आलोक में एसीबी एसपी कोर्ट में उपस्थित हुए थे।
विधायक सरयू राय ने मैनहर्ट घोटाला में एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज पीई (प्रारंभिक जांच) की रिपोर्ट अब तक नहीं आने और एफआईआर दर्ज नहीं होने को लेकर याचिका दायर की है।
अदालत ने 18 जुलाई 2023 को सरकार को जवाब देने और इस मामले में दर्ज पीई रिपोर्ट अदालत में पेश करने का निर्देश दिया था।
सरयू राय ने मैनहर्ट कंपनी को रांची में सीवरेज ड्रेनेज के संबंध में परामर्श एवं अन्य कार्य दिए जाने में 16 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है।
इस मामले को उन्होंने झारखंड विधानसभा में उठाया था। जिसके बाद राज्य सरकार के निर्देश के बाद दिसंबर 2020 में एसीबी में पीई दर्ज की गई थी।
Read Also: मोदी सरनेमः राहुल गांधी को हाई कोर्ट से राहत, व्यक्तिगत पेशी से मिली छूट
लेकिन उसकी रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं होने पर सरयू राय ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उनकी ओर से कहा गया है कि ढाई साल बीतने के बाद भी मैनहर्ट घोटाला मामले में पीई में क्या आया यह अब तक पता नहीं चला है।