सुनवाईः पूर्व मंत्री के ओएसडी संजीव लाल की जमानत पर सुनवाई 11 सितंबर को
रांचीः टेंडर कमीशन के 32.30 करोड़ रुपए नकद बरामदगी मामले में पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव कुमार लाल की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर 11 सितंबर को सुनवाई होगी। संजीव लाल ने जमानत की गुहार लगाते हुए 31 अगस्त को याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका पर शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी। लेकिन कोर्ट नहीं बैठने के कारण सुनवाई टल गई। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 11 सितंबर निर्धारित की है।
संजीव लाल ने पहली बार गिरफ्तारी के 47वें दिन भी जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की थी। लेकिन सुनवाई के दौरान याचिका को वापस ले लिया था। पुनः फ्रेश जमानत याचिका दाखिल की है। बता दें कि ईडी ने 6 मई को छापेमारी के दौरान संजीव लाल व उनका नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से 32.30 करोड़ रुपए मिले थे। उसी दिन ईडी ने देर रात संजीव लाल एवं जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था। सात मई को अदालत में पेश किया गया था। जहां से जेल भेज दिया गया था। तब से जेल में है।