Ranchi: उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में हुई हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी सतीश कुमार उर्फ सतीश गांधी की जमानत याचिका पर रांची सिविल कोर्ट स्थित सीआईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है।
अदालत अपना सुरक्षित आदेश 30 जनवरी को सुनाएगी। बता दें कि धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की हत्या 3 दिसंबर 2023 को गोली मारकर कर दी गई थी। घटना की जांच सीआईडी कर रही है। अब तक मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। आगे अभी जांच जारी है। आरोपी ने जमानत की गुहार लगाते हुए 18 जनवरी को याचिका दाखिल की है।