Ranchi: सीआईडी ने झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (जेटीडीसी), झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड व झारखंड ऊर्जा उत्पाद निगम लिमिटेड के खाते से करीब 100 करोड़ की हेराफेरी मामले में जांच पूरी करते हुए 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट विशेष अदालत में दाखिल की गई है।
जिसमें जेटीडीसी के तत्कालीन लेखापाल सह कैशियर गिरजा प्रसाद सिंह, केनरा बैंक निफ्ट हटिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार, साजिशकर्ता बोकारो के समीर कुमार उर्फ रूद्र, रांची के डिबडिह निवासी ठेकेदार लोकेश्वर साह उर्फ लोकेश, अमन कुमार एवं रोशन कुमार का नाम शामिल है। सीआईडी द्वारा यह चार्ज शीट धोखाधड़ी, जालसाजी, षड्यंत्र करने तथा सरकारी राशि का गबन करने के आरोप के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत की है।