Ranchi/NIA: रांची सिविल कोर्ट स्थित एनआईए की विशेष अदालत से अनुमति मिलने के बाद सीपीआई माओवादी षड्यंत्र मामले में गिरफ्तार बच्चा सिंह को एनआईए ने पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह पूछताछ 13 जनवरी तक की जाएगी। उसी दिन आरोपी को एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पूर्व मामले के जांच अधिकारी ने कोर्ट में आवेदन देकर पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की अनुमति मांगी। अदालत ने आवेदन पर सुनवाई पश्चात 7 दिनों की पूछताछ करने की अनुमति प्रदान की। अनुमति मिलने के बाद आरोपी से एनआईए ने पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
बोकारो के बोकारो थर्मल गोविंदपुर निवासी बच्चा सिंह को एनआईए टीम ने 3 जनवरी को गिरफ्तार किया है। बच्चा सिंह प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति(एमएसएस) का राज्य सचिव रह चुका है। वह सीपीआई (माओवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा से जुड़े मामले में नामजद है। एनआईए ने अगस्त 2023 में यूए(पी) एक्ट और सीएलए एक्ट से संबंधित धाराओं के तहत जुलाई 2022 में झारखंड के चाईबासा जिले में तीन सीपीआई माओवादी कैडरों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस ने उस पर मामला दर्ज किया था। आनंदरपुर(चाईबासा) थाना में दर्ज मामलों को अपने हाथ में लेकर जांच कर रही है। आरोप है कि बच्चा सिंह प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) और उसके शीर्ष नेताओं से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था और संगठन की गतिविधियों को मजबूत करने के लिए धन संग्रह में शामिल था।