Ranchi: जमीन माफिया कमलेश मामले में रेखा, अमरेंद्र और अरविंद पर चार्जशीट, कोर्ट ले सकती 1 अक्तूबर को संज्ञान
Ranchi: ईडी ने जमीन माफिया कमलेश सिंह उर्फ कमलेश शर्मा से जुड़े मनी लॉउंड्रिंग मामले की जांच पूरी करते हुए 24 सितंबर को पीएमएलए कोर्ट में अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल कर दी है। दाखिल चार्जशीट में एक महिला रेखा देवी का नाम भी है, जिसे ईडी ने आरोपी बनाया है। इसके अलावा बीएयू के जमीन फर्जीवाड़े में शामिल अमरेंद्र कुमार दुबे एवं बैंक खाते में पैसे की लेनदेन में शामिल अरविंद कुमार साहू का नाम है। ईडी ने कांके अंचल के वर्तमान सीओ जयकुमार राम एवं पूर्व सीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी को पद का दुरुपयोग कर गलत तरीके से फर्जीवाड़ा करके दाखिल खारिज मामले में चार्जशीटेड किया है।
पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत दाखिल चार्जशीट पर एक अक्तूबर को संज्ञान लेगी। संज्ञान लेने के बाद रेखा देवी समेत पांच आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया जाएगा।
कमलेश सिंह को 27 जुलाई को किया था गिरफ्तार ः
मालूम हो कि ईडी ने जमीन घोटाले में कमलेश सिंह को 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था। 29 जुलाई को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ प्रारंभ की गई थी। 13 दिनों की पूछताछ पूरी होने के बाद ईडी ने उसे पुन बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया था, तब से वह जेल में ही है। ईडी ने कमलेश के खिलाफ 27 जुलाई को केस किया है।