Army land scam: जालसाजी का सरगना दलाल अफसर अली से फर्जी होल्डिंग नंबर मामले में बरियातू पुलिस करेगी दो दिन पूछताछ, कोर्ट ने दी अनुमति
Army land scam: जमीन दलाल सरगना रिम्सकर्मी अफसर अली उर्फ अफ्सू खान को फर्जी होल्डिंग नंबर बनाने से जुड़े मामले में बरियातू पुलिस ने रिमांड कर लिया है। फर्जी होल्डिंग नंबर से ही प्रदीप बागची के साथ अफसर अली ने सेना के कब्जेवाली 4.55 एकड़ जमीन बेच डाली थी। अब इस मामले में बरियातू पुलिस उससे दो दिन तक पूछताछ करेगी। यह पूछताछ फर्जी होल्डिंग नंबर से जुड़े मामले में की जाएगी। रांची नगर निगम से फर्जी दस्तावेज जमा करके दो फर्जी होल्डिंग नंबर लिया गया था। इसी होल्डिंग नंबर से सेना की जमीन बेची गई थी। मामले के जांच अधिकारी ने मंगलवार को अदालत में पूछताछ करने का आवेदन दिया था।
जिस पर अदालत ने दो दिन 7 एवं 8 अगस्त को अफसर अली से पूछताछ करने की इजाजत दी है। दरअसल फर्जी होल्डिंग नंबर की जानकारी मिलने के बाद रांची नगर निगम के राजस्व शाखा में कर-संग्रहकर्ता के पद पर कार्यरत दिलीप शर्मा ने 4 जून 2022 को बरियातू थाना में प्रदीप बागची के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि प्रदीप बागची ने फर्जी तरीके से वार्ड नंबर 21 लोटस गार्डन कम्प्लेक्स ब्लॉक-बी के नाम से बनवाया। जो पूरी तरह से फर्जी पाया गया है। होल्डिंग नंबर लेने के लिए प्रदीप बागची द्वारा आधार कार्ड, बिजली बिला व पोजेशन लेटर तीनों का जाली एवं फर्जी दस्तावेज का उपयोग किया गया था। पूर्व में सिर्फ प्रदीप बागची ही आरोपी था।