सात साल पुराना वैवाहिक विवाद डालसा के LADC अधिवक्ता राजेश सिन्हा ने सुलझाया
जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डालसा) ने सात साल से चली आ रही पति-पत्नी के झगड़े को सुलझा लिया है। LEGAL AID DEFENSE COUNSEL (LADC) के अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा और आवेदक के अधिवक्ता सरिकन टोपनो के अथक प्रयास से प्री-लिटिगेशन वाद संख्या 185/2024 को समझौता के द्वारा सुलझा लिया गया। बता दें कि इस वाद में आवेदक ने एक आवेदन डालसा कार्यालय में अपनी पत्नी के विरूद्ध दायर किया था। जिसमें आवेदक ने आरोप लगाया था कि पत्नी के द्वारा गाली-गलौज, धक्का-मुक्की करने तथा कोई बहाना बनाकर आवेदक के परिवारवालों को अपमानित बार-बार करके अपने मायके चली जाती थी और ससुराल में नहीं रहती थी।
इस वाद को 5 बैठकों में सुलझा लिया गया। पत्नी राजी-खुशी से अपने पति के साथ ससुराल चली गयी और अब किसी भी तरह का दोनों पक्षकारों के बीच मनमुटाव नहीं रहा। दोनों पक्षकार एक-दूसरे का मान-सम्मान तथा एक-दूसरे के परिवार का मान सम्मन रखने का पूरा दायित्व निभायेंगे। मामला सुलझाने पर डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने दोनों पक्षों को बधाई दी और आगे सुखमय वैवाहिक जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया।