Ranchi: झारखंड की एटीएस ने गिरिडीह जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया के पूरे परिवार पर हमला की साजिश रचने के मामले में आरोपी कुख्यात गैंगस्टर अमन साव समेत 5 के खिलाफ जांच पूरी करते हुए रांची की एटीएस कोर्ट में चार्जशीट पिछले दिनों दाखिल कर दी है। इससे आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई है। मामले के जांच अधिकारी ने गिरिडीह जेल में बंद अमन साव के साथ उसके सबसे खास शूटर शिव शंकर , रोशन, अविनाश, एवं अजय के खिलाफ एटीएस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
जेल अधीक्षक के देवघर स्थित घर पर गुर्गे हमला करने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही झारखंड एटीएस की टीम ने अमन गिरोह के उन चारों अपराधियों को अलग-अलग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी देवघर जाकर जेल अधीक्षक के घर पर हमला करने वाला था। टेक्निकल सेल की मदद से आरोपियों को धर दबोचा गया था। घटना को लेकर एटीएस ने जुलाई 2024 में प्राथमिकी दर्ज की थी।