जमीन घोटाला मामले में कमलेश सिंह से पूछताछ रहेगी जारी, ईडी को मिली चार दिनों की रिमांड
जमीन घोटाला मामले में कारोबारी कमलेश सिंह को ईडी कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ईडी की ओर से चार दिन और रिमांड पर देने के लिए आवेदन दिया। अदालत ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी, जिसके ईडी कमलेश के अपने साथ ले गई। दस दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद ईडी ने जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को कोर्ट में पेश किया गया था।
कमलेश सिंह पर ईडी 120 एकड़ जमीन घोटाला मामले में ईडी ने उसे गिरफ्तार किया था। ईडी टीम ने कमलेश के एस्ट्रो ग्रीन्स अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान कमलेश के फ्लैट से एक करोड़ नगदी और 100 जिंदा कारतूस मिले थे। इसके बाद वह 35 दिनों तक अंडरग्राउंड हो गया था।
जमीन माफिया कमलेश कुमार सिंह उर्फ कमलेश शर्मा की न्यायिक हिरासत अवधि ईडी कोर्ट ने 21 अगस्त तक बढ़ा दी है। उसकी अगली पेशी जेल से ही 21 अगस्त को अदालत में होगी। ईडी ने जमीन घोटाले में 26 जुलाई को रात करीब 8 बजे गिरफ्तार किया था। 27 जुलाई को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। अदालत की अनुमति पर ईडी ने उसे 31 जुलाई को जेल से अपने साथ ले गई है। ईडी लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ की अवधि शुक्रवार को पूरी हो रही है। ईडी 9 अगस्त को अदालत में उसे पेश करेगी।