high court news
High Court: अमित अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई 26 नवंबर को
High Court: सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले के आरोपी अमित कुमार अग्रवाल की याचिका पर अब 26 नवंबर को सुनवाई होगी। सोमवार को प्रार्थी की ओर से पक्ष रखा गया जो पूरी नहीं हो सकी। अब 26 नवंबर को अगली सुनवाई होगी। अमित अग्रवाल ने अपनी गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि उनकी गिरफ्तारी 7 जून 2023 को किस कारण से गयी।
इसकी जानकारी लिखित रूप में ईडी ने उन्हें नहीं दी थी , इसलिए उनका डिटेंशन अवैध है इसलिए उन्हें मामले से रिहा किया जाए। बता दें कि इस मामले में ईडी ने अमित कुमार अग्रवाल खिलाफ प्राथमिकी दर्द की गयी है। इसमें अमित कुमार अग्रवाल , छवि रंजन सहित 10 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।