रांचीः (Babulal Marandi) बाबूलाल मरांडी ने दलबदल मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कैविएट (Caveat) दाखिल की है। इस मामले में बाबूलाल मरांडी को झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिली है।
झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ विधानसभा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी की जा रही है। इसको देखते हुए बाबूलाल ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है।
बाबूलाल मरांडी के अधिवक्ता ने कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दी गई है, ताकि अगर विधानसभा की ओर से एसएलपी दाखिल की जाती है, तो उनका भी पक्ष सुना जाए।
इसे भी पढ़ेंः एनजीटी ने कहा, पीने योग्य पानी के दुरुपयोग और बर्बादी करें बंद
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा स्पीकर ने दलबदल मामले में दसवीं अनुसूची के तहत बाबूलाल मरांडी को नोटिस जारी किया था और मामले की सुनवाई प्रारंभ कर दी थी।
बाबूलाल की ओर से इस नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई, जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने विधानसभा न्यायाधिकरण में होने वाली सुनवाई को स्थगित रखने का आदेश दिया है।
इसके अलावा हाईकोर्ट ने सरकार और विधानसभा स्पीकर से जवाब मांगा है। इधर, हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी बाबूलाल मरांडी को दो और नोटिस जारी किया गया है।
इसके तहत बाबूलाल मरांडी से पूछा गया है कि क्यों नहीं आपके खिलाफ दलबदल का मामला चलाया जाए।