रांची। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण से हाई कोर्ट भी अछूता नहीं रह गया है। हाई कोर्ट के एक जज के आवास की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। संक्रमण को रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से हाई कोर्ट के पचास कर्मियों का कोरोना सैंपल लिया गया है।
यह प्रक्रिया गुरुवार को भी जारी रहेगी। इसके चलते हाई कोर्ट में 17 मार्च तक सिर्फ जरुरी मामलों की सुनवाई करने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है। इससे पहले भी एहतियात के तौर पर रिपोर्टिंग सेक्शन के 15 कर्मियों का सैंपल लिया गया था, लेकिन जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
इसे भी पढ़ेंः कोरोना संकट के चलते झारखंड हाई कोर्ट में 17 जुलाई तक अति आवश्यक मामलों की होगी सुनवाई
हाई कोर्ट के सूत्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मियों की जांच कराई जा रही है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर हाई कोर्ट के पूरे परिसर व जजों के आवासों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।