कोरोना संकटः अधिवक्ता लिपिक संघ के 194 सदस्यों को मिलेंगे तीन-तीन हजार

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता लिपिक संघ के सदस्यों को कल्याण निधि से तीन-तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। लिपिक संघ की शनिवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। संघ के अध्यक्ष डीसी मंडल ने बताया कि लिपिकों को न ही वकीलों, हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन और न ही बार काउंसिल से किसी प्रकार की मदद मिली है।

इसे भी पढ़ेंः Rupa Tirkey की मौत की CBI जांच की मांग, हाईकोर्ट में PIL दाखिल

ऐसे में अधिवक्ता लिपिक कल्याण निधि से सभी वकीलों को तीन-तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए बैंक को पहले चरण में 194 लिपिकों के नाम और खाता संख्या दे दिया गया है और राशि जारी करने को कहा गया है। डीसी मंडल ने कहा कि कोरोना संकट के चलते कई लिपिकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। लेकिन अधिवक्ता लिपिकों की कोई मदद नहीं कर रहा है। इसको देखते हुए पहले चरण में पैसे देने का निर्णय लिया गया है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment